कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया में आपका स्वागत है- इसे हर भारतीय कार्टूनिस्ट का बेहतर मंच बनाने में आज और अभी से जुट जाइए! CARTOONISTS' CLUB OF INDIA welcomes every Indian Cartoonist.
कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया में प्रस्तुत कार्टून या अन्य सामग्री को बिना अनुमति छापना चोरी, कानूनी अपराध और निन्दनीय कार्य है। यह लेखक/रचनाकार के अधिकार का हनन और कॉपीराइट का उल्लंघन है। यह ब्लॉग हमारे सुधी पाठकों के लिये है। इस ब्लॉग के कार्टून, चित्र व फोटो सहित समस्त सामग्री कॉपीराइटेड है जिसका बिना लिखित अनुमति किसी भी वेबसाइट, पुस्तक, समाचार पत्र, सॉफ्टवेयर या अन्य किसी माध्यम में प्रकाशित/उपयोग/वितरण करना मना है। अपनी आवश्यकता के लिए सम्पर्क करने हेतु सम्बन्धित कार्टूनिस्ट से सम्पर्क करें या यहां क्लिक करें- cartoonistchander@gmail.com

झलक

मंगलवार, 4 जून 2013

Hospital to home

1. Drawing cartoon from ventilator bed-I
Cartoonist TC Chander drawing cartoon from his ventilator bed, while he was admitted at Sant Paramanand Hospital, Civil Lines in Delhi. 
(19th May, 2013, 04 47 46 pm)
2. Drawing cartoon from ventilator bed-II
Cartoonist T C Chander drawing cartoon from his ventilator bed, while he was admitted at Sant Paramanand Hospital in Delhi.
(19th May, 2013, 04 50 32 pm)

Hospital to home 
May 17-24, 2013
Video-photo: Vishal K Chander

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

देवांशु वत्स

कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया Cartoonists' Club of India

मंगलवार, 30 नवंबर 2010

कार्टूनिस्ट चन्दर

कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया Cartoonists' Club Of India
कार्टूनिस्ट चन्दर
कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया संस्थापक-कार्यकर्त्ता 
मेरा यानी कार्टूनिस्ट चन्दर (तारा चन्दर/टीसी चन्दर) का जन्म 2 जुलाई 1954 को उत्तरप्रदेश के आगरा में हुआ। शिक्षा आगरा और मध्यप्रदेश के बिजरौनी, बामौर कलां, कौलारस, नरवर, मगरोनी, शिवपुरी आदि स्थानों में हुई। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ आर्ट्स से सन् 1983 में अनुप्रयुक्त कला (एप्लाइड/कमर्शियल आर्ट) मे 5 वर्षीय बी.एफ़.ए. डिग्री प्राप्त की। कई दशकों से कार्टून, कैरीकेचर, चित्र, डिज़ाइन, विज्ञापन आदि विविध कार्य करते हुए अभी तक यथाशक्ति जुटा हुआ हूं। 
अभिलाषा: राजधानी में कार्टूनिस्टों का अपना एक सशक्त मंच बने।  
विशेष: उल्लेखनीय है कि यहां नाना प्रकार के कार्य-व्यवसायों से जुड़े लोगों की समिति, संगठन, मंच आदि हैं पर कार्टूनिस्टों का कोई सक्रिय मंच नहीं। सालों पहले कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया की स्थापना हुई थी जिसके पहले अध्यक्ष कार्टूनिस्ट काक बने, समय बीता और कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया को लोग भूल गये। इसकी एकमात्र उपलब्धि रही ९० के दशक में हिन्दुस्तान टाइम्स के सहयोग और कार्टूनिस्ट राजिन्दर पुरी व सुधीर तैलंग के प्रयासों से कार्टूनिस्ट कुट्टी तथा अहमद के कार्टूनों की राजधानी के मण्डी हाउस स्थित त्रिवेणी आर्ट गैलरी में आयोजित कार्टून प्रदर्शनी। मैंने राजधानी स्थित हिन्दी भवन में कुछ बैठकें कर कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया को फ़िर जमाने की कोशिश की पर उसे भी कुछ लोगों ने सफ़ल नहीं होने दिया। कोई बात नहीं, मेरा सिद्धान्त है- लगे रहो, सो किसी न किसी रूप में मैं कोशिश करता रहूंगा- लगा रहूंगा! अब इण्टरनेट के उपयोग से यह काम अपेक्षाकृत अधिक आसानी से हो सकेगा। मैं आशा करता हूं कि अधिकतम कार्टूनिस्ट कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया से जुड़ेंगे। 
आजकल: मैं नयी दिल्ली में स्वतन्त्र कार्टूनिस्ट के रूप में विभिन्न प्रकाशनों एवं वेबसाइटों के लिए कार्य कर रहा हूं।  तैयार/नये बनाकर कार्टून, कैरीकेचर, चित्र आदि बेचता हूं। नयी दुकान- कार्टूनेचर Cartoonature
कार्टूनों का प्रकाशन और कार्य: 1969-70 में कार्टून छपने की शुरूआत। राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर अनेक समाचार पत्र और पत्रिकाओं में तमाम कार्टून, चित्र, लेख आदि प्रकाशित। 1983 में अंग्रेजी दैनिक पेट्रिऑट के ग्राफिक व री-डिजाइनिंग में सहयोग, 1984 में अंग्रेजी मासिक पत्रिका सूर्या इंडिया में कला निर्देशक के रूप में कार्य, साप्ताहिक हिन्दुस्तान का स्वतन्त्र रूप से डिजाइन और कार्टून पृष्ठ, 1985-86 में कार्टूनिस्ट के रूप में नयी दिल्ली से प्रकशित हिन्दी दैनिक जनसत्ता, निहारऑनलाइन (हिन्दी, अंग्रेजी व तेलुगु भाषा समाचार पोर्टल, हैदराबाद), सीएनएन (पत्रिका), इंडिया न्यूज (समाचार साप्ताहिक) में नियमित कार्टूनिस्ट के रूप में कार्य करने के अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स, दिल्ली प्रेस, मलयालम मनोरमा, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, लोकमत समाचार, हिन्द पॉकेट बुक्स आदि प्रकाशन समूहों के विभिन्न प्रकाशनों के लिए कई वर्षों तक नियमित/अनियमित रूप से कार्य। प्रभासाक्षी.कॉम (लेख), गुस्ताखीमाफ.कॉम (भारत), देसपरदेस.कॉम (न्यू जर्सी, अमरीका) आदि वेबसाइटों सहित अनेक राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं के लिए स्वतन्त्र रूप से कार्टून, चित्र, डिजाइन, लेखन,फ़ोटोग्राफ़ी आदि कार्य। 

ऑनलाइन कार्टून व अन्य कार्य़: कार्टूनपन्ना CartoonPanna    कार्टूनिस्ट चन्दर Cartoonist Chander   कार्टूनेचर Cartoonature  कार्टूनकाल Cartooncall एवम् अनेक अन्य लिंक 

कार्टून प्रदर्शनी: दिल्ली और आगरा में अनेक बार कार्टून प्रदर्शनियां आयोजित। 

पुस्तक लेखन: प्रोफेशनल कार्टूनिस्ट ऐसे  बनें. भारत के जाने-माने कार्टूनिस्ट, कार्टून ऐसे बनाएं आदि पुस्तकों का लेखन (जारी) 
सम्पर्क: ई-मेल- tcchander@gmail.com   cartoonistchander@gmail.com
फोन: 0-9891084707, 011-25630186







Cartoon © T.C. Chander

शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

स्वागत

 कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया 
में आपका स्वागत है- इसे हर भारतीय कार्टूनिस्ट का 
बेहतर मंच बनाने में आज और अभी से जुट जाइए!
Cartoonists' Club Of India
welcomes every Indian Cartoonist.

सम्पर्क Contact
cartoonistchander@gmail.com


चाहिए Required
1. परिचय Profile
2. फ़ोटो/कैरीकेचर Photo/Caricature
3. कार्टून/कैरीकेचर/कार्टून स्ट्रिप Cartoon/Caricature/Cartoon Strip
कार्टूनिस्ट्स’ क्लब ऑफ़ इण्डिया में प्रस्तुत कार्टून या अन्य सामग्री को बिना अनुमति छापना चोरी, कानूनी अपराध और निन्दनीय कार्य है। यह लेखक/रचनाकार के अधिकार का हनन और कॉपीराइट का उल्लंघन है। यह ब्लॉग हमारे सुधी पाठकों के लिये है। इस ब्लॉग के कार्टून, चित्र व फोटो सहित समस्त सामग्री कॉपीराइटेड है जिसका बिना लिखित अनुमति किसी भी वेबसाइट, पुस्तक, समाचार पत्र, सॉफ्टवेयर या अन्य किसी माध्यम में प्रकाशित/उपयोग/वितरण करना मना है। अपनी आवश्यकता के लिए सम्पर्क करने हेतु सम्बन्धित कार्टूनिस्ट से अथवा cartoonistchander@gmail.com से सम्पर्क करें।